¡Sorpréndeme!

भारत मेरा घर, यहीं लूंगी आखिरी सांसें- सोनिया गांधी | Will Die In India- Sonia Gandhi

2019-09-20 3 Dailymotion

इटली मूल के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से साधे गए निशाने पर भावुक प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि भारत ही उनका घर है। मैं यहीं आखिरी सांस लूंगी। यहीं मेरी अस्थियां मेरे प्रियजनों के साथ घुलमिल जाएंगी। विवादित अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर करार के मुद्दे पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए मोदी ने पिछले तीन दिनों में दो बार सोनिया के इटली मूल का मुद्दा उठाया था । कांग्रेस अध्यक्ष ने एक चुनावी रैली में अपने भाषण के अंत में कहा कि वह राजनीति से जुड़ी बात नहीं, बल्कि कोई निजी बात साझा करनी चाहती हैं, प्रधानमंत्री मोदी के कांग्रेस और खासकर मेरे बारे में दिए बयान पर। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हां, मैं इटली में पैदा हुई थी। मैं 1968 में इंदिरा गांधी की बहू के तौर पर भारत आई थी। मैंने भारत में अपनी जिंदगी के 48 साल बिताए हैं। यही मेरा घर है। यही मेरा देश है।